
श्रीनगर : शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
श्रीकोट चौकी द्वारा SI मुकेश गैरोला, Head CONST चरण सिंह, Const गंगा सिंह द्वारा दिनांक 12/04/2025 को कोतवाली श्रीनगर श्रीकोट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 01 व्यक्ति आशीष सिंह, निवासी जनपद रुद्रप्रयाग, सम्बन्धित धारा 128/128/194(डी), 185/202/207 Mv Act मय 01 किता एल्कोमीटर स्लीप मय ई-चालान मा0 न्या0 मय सीज शुदा वाहन सं0- UK12F8680 को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। SSP पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैँ, इस आदेश के अनुपालन में श्रीकोट चौकी द्वारा दिनांक 12/04/2025 को कोतवाली श्रीनगर श्रीकोट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 01 व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
साथ ही आज दिनांक 12.04.2025 को थाना श्रीनगर की चौकी कलिया सौड़ में भी एक अन्य व्यक्ति को भी शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।