प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के छात्रों को यंग इनोवेटर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर (Institute of Technology Gopeshwar, IOT) के अंतिम वर्ष के छात्र अनिमय तिवारी को एवं उनकी साथी सदस्य योगिता मठपाल के साथ डॉ. राजन बोस निदेशक, आईआईआईटी दिल्ली द्वारा इनोहेल्थ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में यंग इनोवेटर अवार्ड, 2022 से सम्मानित किया गया है।
इसमें छात्रों द्वारा सामान्य और ऑर्थोटिक व्यक्तियों की लेग मोशन गतिविधि को ट्रैक करने के लिए एक आईओटी बेस्ड आर्किटेक्चर तैयार किया गया है। इसमें किसी भी ऑर्थोटिक व्यक्ति के गैट विश्लेषण के आधार पर अनेक व्यायामों का सुझाव दिया जा सकेगा जिस से ऑर्थोटिक व्यक्ति की सहायता की जा सकती है । इस कॉन्फ्रेंस में देश भर की कुल 102 नवाचार को शामिल किया है। जिसमें से 3 टीमों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रोद्योगिकी संस्थान के छात्र अनिमय तिवारी, योगिता मठपाल, सागर मिश्रा, प्रियांशु सक्सेना, सार्थक जोशी तथा रूचि रावत की टीम शामिल है। इस अवसर पर प्रोद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के निदेशक डॉ. संजीव नैथानी ने छात्रों द्वारा अर्जित सफलता पर उनको शुभकानाएं दी। साथ ही आगे आने वाली नई नवाचार योजनाओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।