
भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। तय कार्यक्रम के मुताबिक इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान होगा। पांच राज्यों में चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे और नजीते 10 मार्च को आएंगे। चुनावों की घोषणा के दौरान निर्वाचन आयोग ने देश में कोविड-19 महामारी के बीच आगामी 15 जनवरी तक जनसभाओं, साइकिल एवं बाइक रैली और पदयात्राओं पर रोक लगा दी।
इसके साथ ही, उसने कोविड से सुरक्षा के सदर्भ में कड़े दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे डिजिटल माध्यम से प्रचार करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी प्रसारक दूरदर्शन के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों को मिलने वाले समय को दोगुना किया जाएगा। आयोग ने कहा कि वह 15 जनवरी के बाद स्थिति की समीक्षा करेगा और फिजिकल रैलियां करने की इजाजत देने को लेकर आगे का फैसला लेगा।