विश्वास एवं भरोसे पर दिये गये वाहन का गलत इस्तेमाल करना व्यक्ति को पड़ा भारी।
-
अमानत में खयानत करने वाले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने खिलायी जेल की हवा।
दिनांक 12.02.2023 को वादिनी ज्योति रावत पत्नी पुष्कर सिंह रावत, निवासी-कमेड़ा जामनाखाल श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि वादिनी के पति ने एक छोटा हाथी संख्या UK12CA-0605 खरीदा था। खालिद कुरैशी नाम का व्यक्ति जिसकी बुदेशु खिर्सू में दूध की डेयरी है के द्वारा वादनी के पति से जान पहचान बनायी गयी और टेस्ट ड्राइविंग के बहाने वादिनी के पति से दिनांक 13.05.2022 को छोटा हाथी वाहन लेकर अपनी अन्य दूध की डेरी देहरादून चले गया। वाहन को वापस मांगने पर उसके द्वारा वाहन को वापस नहीं किया जा रहा है। शिकायती प्रार्थना पत्र के तथ्यों में अमानत में खयानात होने के अपराध को पाये जाने पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-09/2023, धारा 406 भा.द.वि. बनाम खलीद कुरैशी पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक श्री रणबीर रमोला के सुपुर्द की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अभियोग उपरोक्त को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिये टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त के मूल गांव छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर क्षेत्र और मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में भी लगातार दबिशें देते हुये अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियुक्त को छोटा हाथी वाहन के साथ दिनांक 26.02.2023 को भनियावाला देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
खालिद कुरैशी पुत्र खुर्शीद कुरेशी निवासी छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश|
पुलिस टीमः–
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री संतोष पैथवाल
2. उपनिरीक्षक श्री रणवीर रमोला
3. का0 प्रदीप नौटियाल