उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 1560 नए मरीज मिले और संक्रमण की दर दस प्रतिशत के खतरनाक स्तर को पार कर गई है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को राज्य में तकरीबन दोगुना नए मरीज मिले और राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल और हरिद्वार जिले हॉट स्पॉट के रुप में उभरे हैं। पिछले आठ दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 13 गुना बढ़ी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 537, नैनीताल में 404, हरिद्वार में 303, पिथौरागढ़ में 82, अल्मोड़ा में 52, चम्पावत में 46, यूएस नगर में 37, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 20, पौड़ी में 24, बागेश्वर में 13, चमोली में आठ और रुद्रप्रयाग में छह नए संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से शनिवार को 270 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3254 हो गई है।
राज्य में संक्रमण की दर शनिवार को खतरनाक स्तर को पार करते हुए 10.26 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत है। शनिवार को बढ़ी संख्या में मरीज मिलने से राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 11 सौ से अधिक हो गया है। राज्य में 29 मई 2021 बाद के बाद शनिवार को इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं। 29 मई को राज्य में 1687 नए मरीज मिले थे।